Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
दिनांक 23.12.2023 (शनिवार) को इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना में रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग, राज्य कैंसर संस्थान के द्वारा विश्व विख्यात भारत के रेडिएशन ओंकोलोगिस्ट एसोसिएशन (AROI) के सौजन्य से दो दिवसीय (23 एवं 24 दिसम्बर 2023) संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
डॉ राजेश कुमार सिंह सचिव (AROI Bihar Chapter) सह प्रमुख राज्य कैंसर संस्थान द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया एवं उन्होंने बताया की राज्य में इस तरह के रास्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन लम्बे अन्तराल के बाद हो रहा है जो अपने आप में अनूठा है | इस संगोष्ठी में मुख्य रूप से कैंसर मरीजों के इलाज में विकिरण चिकित्सा (रेडिएशन थेरेपी) में आधुनिक क्रियान्वयन पर विचार विमर्श किया गया । रेडिएशन जिसे आम बोल चाल की भाषा में सेकाई कहते है पर देश के जाने-माने प्रख्यात चिकत्सको ने अपने अपने विचार रखे है ।
डॉ राजेश कुमार सिंह संगोष्ठी के आयोजन सचिव के द्वारा बताया गया की रेडिएशन के माध्यम से कैंसर के कोशिकाओं के पूर्ण रूप से समाप्त करने एवं अच्छे कोशिकाओं को पूर्ण रूप से बचाने का कार्य कैसे किया जाए, इसके लिए संगोष्ठी में चर्चा हुई । दो दिनों तक चलने वाली इस कार्यशाला में तरह-तरह के आधुनिक उपचार योजना पर भी चर्चा हुई |
राज्य कैंसर संस्थान प्रमुख डॉ राजेश कुमार सिंह ने बताया की कैंसर जिस प्रकार से भारत में बढ़ रहा है उस हिसाब से चिकित्सा जगत में भी नए उपकरण एवं समाधान पर चर्चा लगातार चल रहा है, जिससे कैंसर के मरीजों को काफी लाभ मिलेगा | डॉ राजेश कुमार सिंह ने यह भी कहा की राज्य कैंसर संस्थान को अतिआधुनिक बनाने में प्रशासन द्वारा हर संभव मदद की जा रही है | आज के समय में अतिआधुनिक टेक्नोलॉजी और मशीन / उपकरण की अति आवश्यकता है | डॉ राजेश कुमार सिंह ने यह भी बताया की कैंसर चिकत्सा के छेत्र में उत्क्रिस्ट योगदान के लिए लाइफ टाइम अचिवेमेंट अवार्ड इस संगोष्ठी के मंच के माध्यम से दिया गया जो अत्यंत सराहनीय कार्य है | संस्थान के निदेशक डॉ० बिन्दे कुमार, राज्य कैंसर संस्थान के प्रमुख डॉ राजेश कुमार सिंह एवं उपस्थित विषय विशेषज्ञ के द्वारा दीप प्रज्वलित कर संगोष्ठी का उदघाटन किया गया | इस संगोष्ठी में बिहार एवं देश के अन्य राज्यों से लगभग 100 पर्तिभागियो ने भाग लिया और कैंसर रोगियों के लिए उपचार में आधुनिक जानकारी दी गई | निदेशक डॉ० बिन्दे कुमार ने सभी आयोजको को धन्यवाद दिया जो पहली बार इस विषय पर कार्यशाला के आयोजन किया