Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
Dayanand singh
अंतर्ज्योति बालिका विद्यालय की पूर्व छात्रा अन्नू कुमारी का राष्ट्रीय दृष्टिबाधित बालिका क्रिकेट टीम में b1 कैटेगरी में चयन हुआ। बिहार नेत्रहीन परिषद के पूर्व सचिव श्री रमेश प्रसाद सिंह ने यह सूचना दी की राष्ट्रीय दृष्टिबाधित क्रिकेट बालिका बोर्ड की चयन समिति की बैठक हुई जिसमें अन्नू कुमारी का B1 कैटेगरी में ऑलराउंडर के रूप में चयन हुआ। 22 मार्च से 28 मार्च तक चयनित छात्राओं का बेंगलुरु में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हो रहा है । जिसमें अन्नू कुमारी भी सम्मिलित होगी ।श्री रमेश प्रसाद जी ने अनु कुमारी के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त की साथ ही बधाई देते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामना दी। परिषद के अध्यक्ष पद्मश्री डॉक्टर आर. एन. सिंह ने भी अन्नू कुमारी के चयन पर प्रसन्नता व्यक्ति तथा भविष्य में अच्छे प्रदर्शन की कामना की।