Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना | बाँकीपुर एलुमिनाई एसोसिएशन का होली मिलन-सह-रंगारंग कार्यक्रम आज 2 मार्च 2025 को दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व सदस्या सुषमा साहु जी के निजी आवास पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शहर की कई प्रतिष्ठित महिलाएँ शामिल हुईं, जिन्होंने अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराई।
बाँकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल, गोलघर हमेशा से एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान रहा है, जहां हर माता-पिता अपनी बेटी को पढ़ाने का सपना देखते थे। इस गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, इस कार्यक्रम में कई पूर्व छात्राएँ और समाज की प्रतिष्ठित महिलाएँ शामिल हुईं।
कार्यक्रम में स्वर्गीय शारदा सिन्हा जी, डॉ. मंजू गीता मिश्रा, प्रिंसिपल सोनिया रंजन, डॉ. नीता नाथ, उपनिदेशक अनिता सिंह, बिजनेसवुमेन अन्नु अग्रवाल “तनिष्क” समेत कई गणमान्य हस्तियाँ उपस्थित रहीं।
इस आयोजन में बंदना, अर्चना, नीलिमा, मनीषा, रंजु, अंजनी, संदीपा, प्रतिमा, रितु, आशा, शिल्पी, गरिमा, अनामिका, नंदन, कंचन, ममता, नीना, रजनी, अन्नू, नीतू, सुषमा, दीक्षा, लीना, आरती, सुधा, मौसमी, राना निवेदिता, दीप्ति, अनुजा, शोभा मिश्रा, रूबी, शिम्मी, रिवा, स्प्पिा, मनिदिक्षा, शोभा, संध्या, विनिता, रूपा, नूतन, अल्पना, वीणा झा, निधि, अंजना झा, सीमा वर्मा, माया सिन्हा जैसी कई वरिष्ठ शिक्षिकाएँ और समाजसेवी महिलाएँ भी शामिल हुईं।
इस आयोजन में संगीत, मनोरंजन और होली के रंगों ने समां बांध दिया। उपस्थित महिलाओं ने आपसी संवाद और सौहार्द्र के साथ कार्यक्रम का आनंद लिया।
बाँकीपुर एलुमिनाई एसोसिएशन का यह आयोजन संगठन, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।