Bihar band :12 जनवरी के बिहार बंद का बीपीएससी छात्रों और दुकानदारों का समर्थन- Pappu yadav

पप्पू यादव का 150 पेज में पिटीशन हाईकोर्ट में फाइल, BPSC 70 वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग

पटना 11जनवरी पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे छात्रों के समर्थन में 12 जनवरी, 2025 को बिहार बंद का आह्वान किया है। इस संबंध में शनिवार को राजधानी पटना के होटल मौर्य में सांसद पप्पू यादव ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया।

मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीपीएससी मुद्दा नहीं है। मुद्दा है देश की परीक्षाओं का पेपर लीक होना। आज बीपीएससी, कल सिपाही भर्ती, परसों क्लर्क परीक्षा, तरसों मेडिकल परीक्षा का पेपर लीक होना। हाल-फिलहाल में ही मेडिकल परीक्षा से संबंधित कागजात और जले एडमिट कार्ड जदयू विधायक के भतीजे के कमरे से मिले हैं। जो भी पेपर लीक हो रहा है, चाहे वो संजीव मुखिया हो या कोई परीक्षा माफिया हो, माफियाओं का रिश्ता किसी न किसी बड़े नेताओं या उनके रिश्तेदारों से रहा है।

पप्पू यादव ने बिना नाम लिये पीके पर साधा निशाना, कहा- कुछ दलाल टाइप के लोगों ने आंदोलन को कमजोर किया

उन्होंने कहा कि भविष्य के सभी परीक्षाओं में बच्चों को भविष्य को बर्बाद करने की साजिश रची जा रही है। बिना सरकार और पदाधिकारी के मिलीभगत से पेपरलीक नहीं हो सकता है। इसलिए हम लोग, चंद्रशेखर रावण की पार्टी, ओवैसी की पार्टी और सांसद हनुमान बेनीवाल ने समर्थन का निर्णय लिया है। 31 मार्च से जो सदन चलेगा, उसमें हम लोग नहीं चलने देंगे। हम लोग चाहेंगे कि सदन में इसकी व्यापक चर्चा हो।

ALSO READ  Nitish Kumar in the evolving political landscape.JD(U) emerges as a crucial player in the government formation

उन्होंने कहा कि मेरा सवाल है कि देश में पेपर लीक कब बंद होगा। आर्थिक रुप से कमजोर लोग खेत बेचकर बच्चों को पढ़ाते हैं, क्या उनका सपना पूरा नहीं होगा। जिनके पास डेढ़ करोड़, दो करोड़ रुपये नहीं है क्या वो डीएसपी नहीं बनेगा। जिसके पास 3 से 4 करोड़ रुपये नहीं है क्या वो आइएएस और आईपीएस नहीं बनेगा। जिनके पास 50 लाख रुपया नहीं है, क्या वे इंजीनियर नहीं बनेंगे।

चंद्रशेखर रावण और ओवैसी की पार्टी, सांसद हनुमान बेनीवाल ने बीपीएससी छात्रों के आंदोलन का समर्थन किया- पप्पू यादव

उन्होंने कहा कि बीपीएससी के चार लाख अभ्यर्थियों के आंदोलन को कुछ राजनीतिक दलों और कोचिंग माफियाओं और कुछ दलाल टाइप के लोगों द्वारा कमजोर किया गया। मेरा बच्चों के भविष्य से राजनीति का कोई इरादा नहीं है। 12 जनवरी को बिहार बंद बुलाया गया है, जिसका बीपीएससी छात्रों ने समर्थन किया है।

विपक्ष की एक पार्टी विचारधारा को छोड़कर सभी राजनीतिक दल और छात्र युवा संगठन एक साथ काम कर रही है। उन्होंने सभी विपक्ष के विधायक दल के नेताओं से आग्रह किया कि इस लड़ाई को बिना राजनीतिक दल के बैनर के साथ लड़ा जाए । यह लड़ाई बीपीएससी तक सीमित नहीं है, यह अब पूरे पेपर लीक के सिस्टम पर है।

उन्होंने कहा कि डीएम ने भी स्वीकार किया था कि 192 में 173 प्रश्न पत्र क्लासरूम में पहुंचा था। एग्जामिनेशन सेंटर पर कई जगह जैमर नहीं लगा था। परीक्षा के एक दिन पहले 5000 छात्रों का सेंटर गया से बदल करके नवादा कर दिया गया। इस तरह हम लोगों ने 150 पेज का पटना हाईकोर्ट में पीटिशन फाइल किया गया है।

ALSO READ  Prashant Kishor Arrested During Hunger Strike in Support of BPSC Aspirants, Released with Unconditional Bail

पप्पू यादव ने कहा कि हमारी मांग है कि बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को कैंसिल किया जाए और दोबारा आयोजित किया जाए। इसके अलावा अलग से कोर्ट में केस फाइल किया है कि छात्रों के ऊपर जो केस हुआ है उसे हटाया जाए । कल बिहार बंद में समर्थन सभी दुकानदारों ने भी किया है।

पप्पू यादव ने की बीपीएससी 70 वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग, कहा- 31 मार्च से शुरु हो रहे सदन को चलने नहीं देंगे

पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर का नाम लिए बगैर आरोप लगाया कि बिहार में कोचिंग माफिया दलालों आंदोलन के नए सूत्रधार ने इसे खत्म करने की साजिश रची है। कल पूरे बिहार में हरा नीला झंडा और युवा शक्ति के बैनर तले बंद होगा। उन्होंने बंद में कांग्रेस और लेफ्ट से सहयोग की अपील की है।

प्रशांत किशोर के अस्पताल जाने पर पप्पू यादव ने कहा कि कोरोना में इतने दिनों लोगों की मदद की थी। लेकिन, कभी अस्पताल नहीं गए। मेदांता पर जांच हो, मेदांता के मालिक पर केस हो, जो डॉक्टर बुलेटिन जारी कर रहा है, वह फर्जी तरीके से बुलेटिन जारी कर रहा है। वहीं, वकील वाई बी गिरी को लेकर उन्होंने कहा कि लॉयर का काम ही है झूठ- सच बोलना बोलना होता है। प्रेस वार्ता में जौहर आज़ाद(प्रदेश अध्यक्ष आज़ाद समाज पार्टी),डी एस रविदास(प्रदेश महामंत्री आज़ाद समाज पार्टी)प्रेम चंद सिंह,राजेश रंजन पप्पू,अभिजीत सिंह,राजीव कुमार मिश्रा,साहज़दा अयूब,मो अनामूल हुसैन,राजू दानवीर उपस्थित थे। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि वे कांग्रेस और वामदलों से भी बिहार बंद को समर्थन देने की अपील की है।

ALSO READ  Patna Shootout: All 5 Shooters Identified in Chandan Mishra Murder Case, Tausif ‘Badshah’ Was the Lead Gunman
patnaites.com
Share your love
patnaites.com
patnaites.com

Established in 2008, Patnaites.com was founded with a mission to keep Patnaites (the people of Patna) well-informed about the city and globe.

At Patnaites.com, we cater Hyperlocal Coverage to
Global and viral news and views. ensuring that you are up-to-date with everything from sports events to campus activities, stage performances, dance and drama shows, exhibitions, and the rich cultural tapestry that makes Patna unique.

Patnaites.com brings you news from around the globe, including global events, tech developments, lifestyle insights, and entertainment news.

Articles: 1468