Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आज दिनांक 31.08.2025 को भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ,भारत सरकार (Inland Waterways Authority of India) की तरफ से राजकीय महिला महाविद्यालय गुलजारबाग,पटना में “साइकिल रैली” का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्री अरविंद कुमार, निदेशक, आई डब्लू ए, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अरविंद कुमार,महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती श्रुति तेतरवे तथा अन्य आमंत्रित अतिथियों ने सायकिल रैली को रवाना किया।


 Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
 
  
  Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते 
 
छात्राओं ने अति उत्साहित हो कर अपनी प्रतिभागिता दी। यह रैली महाविद्यालय के वृहद प्रांगण में आयोजित की गयी थी। छात्राओं के साथ साथ महाविद्यालय के समस्त कर्मचारीगण ने भी इस रैली मे भाग लेकर स्वस्थ पर्यावरण तथा स्वस्थ तन मन के लिए खेल की आवश्यकता का संदेश दिया। महाविद्यालय की सहायक प्रोफेसर डॉ० उषा यादव ने भी इस रैली मे भाग लेकर सभी को प्रेरित किया। रैली के अंत मे सभी प्रतिभागियों को भा अ ज प्रा के निदेशक श्री अरविंद कुमार,महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती श्रुति तेतरवे तथा बाल चिकित्सक डॉ०अरविंद कुमार ने मेडल पहना कर सम्मानित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की समस्त सहायक प्रोफेसर किरण कुमारी,डॉ० संगीता विश्वनाथ, डॉ० उषा यादव, डॉ० मंजू कुमारी, डॉ० कुमारी निमिषा, डॉ० रंजु कुमारी, डॉ० विनीता कुमारी, डॉ० आयशा बानो, श्रीमती अनिता एक्का, श्रीमती सुनीता रंजन टोप्पो उपस्थित थीं ।


Auto Amazon Links: No products found.