Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटनासिटी, बीते 13 फरवरी को दीदारगंज के कोठियां में हुए हुमाद फैक्ट्री डकैती मामले में पुलिस ने दो अपराधियो को पकड़ लिया है।दोनो अपराधियों को पिकप गाड़ी के साथ पुलिस ने पकड़ा है।आपको बताये की दिदारगंज थाना क्षेत्र के कोठियां स्थित हुमाद फैक्ट्री राधा स्वामी धूप फैक्ट्री में बीते 13 तारीख की रात को करीब 8 की संख्या में अपराधी घुसते है और पिस्टल के बल पर फैक्ट्री में मौजूद दो सुरक्षा गार्डों को बंधक बना लेते है और फिर फैक्ट्री में मौजूद कीमती हुमाद और हुमाद का गोटा पिकप गाड़ी से लेकर फरार हो जाते है।
मामले को दिदारगंज थाना में दर्ज करा दिया जाता है जिसके बाद फतुहा डीएसपी ने घटनास्थल पहुँच मामले की छानवीन भी की थी और फैक्ट्री संचालक श्रवण याद को भरोसा दिया था कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।इसी मामले में दिदारगंज पुलिस ने दो अपराधी राहुल (दिवान मुहल्ला खाजेकलां )और छोटू राय (जनकपुर गौरीचक )के रहनेवाले को बीते दिन बायपास थाना क्षेत्र से लूट में शामिल पिकप गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया है।मामले में फतुहा डीएसपी निखिल सिंह ने बताया कि फैक्ट्री से करीब तीन लाख रुपये की लकड़ी लूट सभी अपराधी फरार हो गए थे।दोनो अपराधियो ने पूछताछ के क्रम में अपनी गुनाह कबूल कर ली है एवम शेष अन्य अपराधी जो घटना में शामिल थे उनके बारे में भी बताया है।इन दोनों अपराधियो के आपराधिक इतिहास भी रहा है।इनके पास से कटर मशीन की भी बरामदगी की गई है।फिलहाल अन्य बचे अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।