Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

Dayanand singh
पटना साहिब में चंदन और फूलों के साथ मनाई होली
रंग बिरंगे खुशियों और उत्साह का पर्व है होली: रामकृपाल यादव
फतुहा में अभिमन्यु यादव के होली मिलन में होली गीत पर जमकर लगे ठुमके
पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में बिहार विधानसभा अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक श्री नंदकिशोर यादव द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में चंदन और गुलाब के पंखुड़ियों से होली खेली गई।
यह कार्यक्रम पटना सिटी कोर्ट के पास स्थित जालान भवन में आयोजित की गई।
कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए सभी आगंतुकों का स्वागत बिहार विधानसभा अध्यक्ष श्री नंदकिशोर यादव ने चंदन लगाकर और गुलाब की पंखुड़ियां छिड़क कर किया।


Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
कार्यक्रम में लजीज व्यंजन के साथ साथ संस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए थे।
इस कार्यक्रम में बिहार भाजपा के प्रदेशअध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने उपस्थित मीडिया कर्मी को संबोधित करते हुए कहा कि पटना साहिब विधानसभा के अध्यक्ष श्री नंदकिशोर यादव विधानसभा के सभी नागरिकों के बीच लोकप्रिय है वो हर पल क्षेत्र के विकास के प्रति लगे रहते हैं। पटना सिटी के सभी धर्मों के लोग होली एवं अन्य त्यौहार मिलजुल कर मनाते हैं।


इस कार्यक्रम में बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन, पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद, दीघा से विधायक श्री संजीव चौरसिया,वाणिज्य मंच के सह संयोजक नितिन कुमार रिंकू,प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा, मेयर प्रतिनिधि शिशिर कुमार सभी मंडल अध्यक्ष,जिला पदाधिकारी, गणमान्य लोग सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।


कुशवाहा क्षत्रिय हितैषी पंचित बैठका समिति द्वारा होली मिलन का आयोजन पटना सिटी के गुलजारबाग हाट में किया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि रूप नारायण मेहता के अलावा पंचित बैठका समिति के अध्यक्ष संजीत मेहता, सचिव नीरज मेहता, उपाध्यक्ष अशोक कुमार,
सदस्य राजेश मेहता, विनीत कुशवाहा समेत समाज के अन्य लोग भी शामिल हुए।

वहीं फतुहा में पाटलीपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव के पूत्र अभिमन्यु यादव द्वारा होली मिलन का आयोजन किया गया। आयोजन फतुहा के वृंदावन गार्डेन में किया गया। होली मिलन में फतुहा विधानसभा के हजारों समर्थक जुटे। गायक टूनटून यादव के होली गीतों पर समर्थकों ने जमकर ठुमके लगाये। वहीं अभिमन्यु यादव ने आने वाले समर्थकों को गुलाल लगाकर व फूलो की बारिश कर स्वागत किया। मौके पर पाटलीपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव ने बिहार वासियों और फतुहा विधानसभा के जनता को होली की शुभकामना देते हुए कहा कि होली रंग बिरंगे रंगों व गुलाल का त्योहार है जो बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग उत्साह व उमंग के साथ मनाते हैं। क्षेत्र के जनता का जीवन भी रंगों व गुलालों की तरह खिलता रहे।
Auto Amazon Links: No products found.