Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

पटना, 28 अप्रैल — “जल ही जीवन है” के संदेश को चरितार्थ करते हुए उत्तर बिहार की प्रसिद्ध मनिहारी मंडी, मच्छरहट्टा स्थित विष्णु मार्केट के बाहर एक स्थायी जलधारा (वाटर कूलर) की स्थापना की गई। इस पहल का उद्देश्य भीषण गर्मी में व्यापारियों और राहगीरों को शुद्ध व शीतल जल उपलब्ध कराना है।
यह जलधारा पटना सिटी के वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय हरिप्रसाद झुनझुनवाला तथा धर्मपरायण स्त्री स्वर्गीय जीवनी देवी झुनझुनवाला की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र चंद्र प्रकाश झुनझुनवाला द्वारा स्थापित की गई है। जलधारा का उद्घाटन परिवार के युवा सदस्य युवराज और सिद्धार्थ झुनझुनवाला ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर लगभग 2000 लोगों के बीच विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें उपस्थित लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन में विनोद झुनझुनवाला, संजय झुनझुनवाला, रोहित झुनझुनवाला, प्रशांत झुनझुनवाला, सतीश अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में व्यापारी वर्ग के लोग सक्रिय रूप से शामिल रहे।


 Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
 
  
  Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते 
 स्थानीय व्यापारियों और समाजसेवियों ने इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि मच्छरहट्टा जैसी भीड़भाड़ वाली महत्वपूर्ण मंडी में वर्षों से शीतल जल जैसी मूलभूत सुविधा का अभाव था। विडंबना यह है कि उत्तर बिहार की इतनी बड़ी मंडी होने के बावजूद अब तक सरकार या नगर निगम का इस दिशा में कोई ध्यान नहीं गया था।
स्थानीय लोगों ने इस अवसर पर सरकार और नगर निगम से मांग की कि इसी तरह की स्थायी जलधाराओं की स्थापना सभी प्रमुख व्यापारिक मंडियों में भी की जाए, ताकि आम जनता को गर्मी में राहत मिल सके। व्यापारी नेताओं ने कहा कि जनसुविधाओं के विकास के लिए निजी प्रयास सराहनीय हैं, लेकिन सरकार की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह जनहित से जुड़ी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए।
उद्घाटन समारोह के दौरान वक्ताओं ने स्वर्गीय हरिप्रसाद झुनझुनवाला और स्वर्गीय जीवनी देवी झुनझुनवाला के समाजसेवा और धर्मपरायण जीवन का स्मरण करते हुए उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि उनका जीवन समाज के प्रति निस्वार्थ सेवा और जनकल्याण के प्रति समर्पण का आदर्श उदाहरण रहा है।
कार्यक्रम का संचालन कुशलतापूर्वक किया गया और अंत में सभी ने एक स्वर में इस सामाजिक कार्य के लिए चंद्र प्रकाश झुनझुनवाला और उनके परिवार का आभार व्यक्त किया।
स्थानीय व्यापारियों ने उम्मीद जताई कि इस जलधारा से राहगीरों और मंडी में कार्यरत मजदूरों, व्यापारियों एवं ग्राहकों को काफी राहत मिलेगी और समाज में सेवा भावना को और अधिक बढ़ावा मिलेगा।
Auto Amazon Links: No products found.