Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
जन औषधि पखवारा के दूसरे दिन जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पदमश्री बिमल जैन ने कहा कि जन औषधि की दवा सस्ती के साथ-साथ अच्छी दवा है। उन्होंने प्रधानमंत्री को हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आमजन की चिंता करने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री के कारण गरीब जनमानस तक गुणवत्तापूर्ण दवा देने की पहल की है। अब दवा के अभाव में मरीज की मृत्यु नहीं होगी। उन्होंने उपस्थिति मरीजों से आग्रह किया किया जन औषधि दवा का इस्तेमाल जरूर करें। उन्होंने प्रधानमंत्री के
इस प्रयास को दिल से हार्दिक शुभकामना प्रेषित किया। इस अवसर डॉ. अजीत वर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह जन औषधि की दवा विश्व स्वास्थ्य संगठन से मान्यता प्राप्त है ।
इस अवसर पर हिन्दुस्तान के पत्रकार श्री आलोक कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के द्वारा चलाये जा रहे जन औषधि दवा का वितरण निर्धन
परिवारों के लिए एक वरदान है। इस अवसर पर आगत अतिथियों का प्रतीक चिन्ह एवं शॉल प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री संदीप कुमार, नोडल ऑफिसर एवं पवन केजरीवाल, पटना ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में जन औषधि के कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आज प्रातः कुम्हरार
पार्क में हेरिटेज वाक कर जागरूकता का संदेश देने का प्रयास हुआ ।
इस अवसर पर आज निःशुल्क ओ.पी.डी., दिव्यांग बच्चों का सुगर एवं बी.पी. की जाँच, फिजियोथेरेपी, कृत्रिम उपकरण वितरण, एक्स-रे एवं न्यूरोथेरेपी की सुविधा दी गयी। इस अस्पताल से अभी तक ( 31 दिसम्बर 2024 तक) हमारे अस्पताल द्वारा 1,02,000 मरीजों की जाँच, 41,090 दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण, 11,062 पोलियो एवं करेक्टिव शल्य चिकित्सा की जा चुकी है। इसके अलावा श्रवण यंत्र,
फिजियोथेरेपी, न्यूरोथेरेपी की सुविधा बड़े स्तर पर है। सभी सेवाएँ निःशुल्क है। अभी तक बिना सरकारी सहायता के 30 करोड़ से ज्यादा की सेवा हम समाज को
अर्पित कर चुके हैं। कार्यक्रम का आरंभ एवं समापन राष्ट्रगान से हुआ।