Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

पंजाबी ब्रादरी, पटना एवं लेडीज विंग, पंजाबी बरादरी के संयुक्त तत्वावधान में लोहड़ी क पावन पर्व दिनांक 13 जनवरी 2026 को लाला लाजपत राय भवन, पटना में अत्यंत पारंपरिव गरिमामय एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज व सदस्य, उनके परिजन एवं गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पंजाबी बरादरी पटना के अध्यक्ष श्री दिलजीत खन्ना ने सर्म अतिथियों, सदस्यों एवं उनके परिवारजनों का आत्मीय स्वागत किया तथा लोहड़ी पर्व के शुभकामनाएँ दीं।


Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते

अपने संबोधन में श्री खन्ना ने लोहड़ी के सामाजिक, सांस्कृतिक एवं कृमि-परंपरागत महत्व प प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व पंजाब की जीवनशैली, भाईचारे, समृद्धि और प्रकृति व प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन नई पीढ़ी को अपर्न सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं।

इस अवसर के मुख्य अतिथि मेजर जनरल ए. एस. बजाज, अतिरिक्त महानिदेशक, एनसीस निदेशालय, पटना (बिहार) तथा विशिष्ट अतिथि श्री सुनील आनंद चेयरमैन, संजय आनंद काउडेशन, न्यूयॉर्क उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने लोहड़ी उत्सव की भव्यता एवं पारंपरिक स्वरूप की सराहना की तथा पंजाबी बरादरी द्वारा सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण हेतु किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की।




लेडीज विंगे की मेयरपर्सन श्रीमती उमा सिह ने मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं सभी गणमान्यजनों का स्वागत किया तथा आयोजन की सफलता में लेडीज विंग की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान लेडीज विंग एवं बच्चों द्वारा प्रस्तुत्त रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बाँध दिया।

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा पारंपरिक लोहड़ी अग्नि प्रज्वलन किया गया, जिसके पश्चात सभी सदस्यों ने पारंपरिक पजाबी गीतों पर नृत्य कर पर्व की खुशियों साझा की।

इस अवसर पर श्रीमती तजलीन कौर, श्रीमती अनुपमा आनंद, श्री वी. पी. धवन (सेक्रेटरी जनरल), श्री इंदरपाल सिंह, श्री सजाय सलूजा, श्री अशोक सोनी (उपाध्यक्ष), श्रीमती बबी मल्ला, श्रीमती ईशा जैन, श्री डी. बी. गुप्ता, श्रीमती वीणा गुप्ता, श्रीमती सीमा खन्ना, श्री रमन सिंधी, श्री गुरमीत सिंह, श्री दिनेश अरोड़ा, श्री अनुप टंडन, श्री जगजीत सिंह, श्री विजय अरोड़ा, श्री बलराज कपूर, श्री राज कपूर, श्री आर. सी. मल्होत्रा, श्री आलोक तक्यार, श्री एच. एल. गुलाटी, श्रीमती डॉली कोहली, श्रीनती अंजू भसीन, श्रीमती पूनम सलूजा, श्रीमती रोशनी सिंह सहित पंजाबी बरादरी के अनेक पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरपर्सन भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन भव्य पारंपरिक लोहड़ी डिनर के साथ हुआ, जिसमें सभी सदस्यों पन अतिथियों ने सहभागिता की।
Auto Amazon Links: No products found.