Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
श्री रविन्द्रन शंकरन जी, डायरेक्टर जनरल, एवं श्री पंकज राज जी, निदेशक- सह -सचिव, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा नेटबॉल बिहार टीम को नेशनल चैंपियनशिप के लिए रवाना किया गया।*
पटना, आज दिनांक 12 दिसंबर 23 को श्री रविन्द्रन शंकरन जी, डायरेक्टर जनरल एवं श्री पंकज राज जी, निदेशक -सह -सचिव, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा नेटबॉल बिहार की पुरुष खिलाडियों को 41वीं सीनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप (पुरुष), कलिंगा , भिवानी ,हरियाणा में भाग लेने के लिए पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, कंकड़बाग, पटना से शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया गया। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के दोनों सर्वोच्च अधिकारियों ने नेटबॉल बिहार टीम के प्रत्येक खिलाड़ी से मिलकर उनसे अपने श्रेष्ठ हुनर के साथ प्रतियोगिता के दौरान खेलने के लिए बोला, जिससे प्रतिद्वंद्वी टीम पर विजय प्राप्त करने में मदद मिल सके। प्राधिकरण के दोनों सर्वोच्च अधिकारियों ने टीम बिहार के खिलाड़ियों एवं कोच – मैनेजर को आशीर्वाद दिया जिससे कि भिवानी हरियाणा में होने वाले चैम्पियनशिप में वो अपने सर्वोत्तम प्रयास को प्रतियोगिताओं के दौरान नेटबॉल कोर्ट में दिखाएं और विजयी हों। नेटबॉल बिहार टीम के सदस्यों का चयन विभिन्न प्रतियोगिताओं और बीहट, बेगूसराय जिले में पंद्रह दिनों के कैम्प में कार्यशाला के आयोजन के बाद किया गया है। इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले पुरुष खिलाड़ियों के नाम क्रमश: रोहित आनन्द(कप्तान ), अनुराग(उप कप्तान), विकास कुमार, अभिनव कुमार, पीयूष कुमार, रामकरतार कुमार, संतोष कुमार , मिथिलेश कुमार, अनूप कुमार, हिमांशु कुमार, आशीष रंजन कुमार, दिव्यांशु कुमार साही हैं। इनके साथ पंकज कुमार(कोच) और कुन्दन कुमार (मैनेजर) के रूप में जा रहे हैं । जिससे इन खिलाड़ियों को यात्रा एवं चैंपियनशिप के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। इस दौरान उपस्थित अन्य खेल प्रेमियों ने भी टीम के विजयी होने से लिए मंगलकामना की जिसमें नेटबॉल बिहार के श्री विजय कुमार सिंह कोषाध्यक्ष, श्री सच्चिदानंद सिंह सह – सचिव, एवं सहयोगी मुकेश कुमार श्रीवास्तव जी प्रमुख हैं ।