Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन पटना नगर शाखाः द्वारा विर्ताक 11 जनवरी 2028 को स्थानीय न्यू पटना क्लब, वीरचन्द पटेल मार्ग के विशाल प्रांगण में पधारो म्हारे देस कार्यक्रम का आयोजन अपराह्न 01.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे किया गया। कार्यकम का उद्घाटन बिहार सरकार के उप-मुख्य मंत्री सम्म्राट चौधी ग्रामीण कार्य मंत्री श्री अशोक चौधरी जी ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।


Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
शाखा अध्यक्ष श्री शशि गोयल ने बतलाया कि यह कार्यक्रम अमृतपूर्व एवं चिर-स्मरणीय है। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आयोजन समिति के समी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।

अपने उद्द्घाटन भाषण में श्री सन्नाट चौधरी जी ने मारवाडी सम्मेलन द्वारा किये जा रहे जन सेवा के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने बिहार के विकाश में मारवाड़ी समाज के अतुलनीय योगदान की भी प्रशंसा की। आपने कहा कि कार्यों के प्रति सम्मेलन के सदस्यों की लगनशीलता देखते बनती है। मारवाड़ी समाज के लोग दूसरों की सेवा करने में सदैव तत्पर रहते है।
मुख्य अतिथि श्री अशोक सरावगी जी ने कहा कि बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन स्थापना काल से हीं जन सेवा का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि में मारवाड़ी सम्मेलन के कार्यक्रमों में बराबर जाता रहता हूँ। आपने कहा कि मारवाड़ी सम्मेलन का उद्देश्य है म्हारो लक्ष्य राष्ट्र री प्रगति अपने आपमे सम्मेलन की भावना को दर्शाता है। हम राजस्थानी अवश्य है लेकिन हम जहाँ रहते हैं, वहीं के होकर रहते हैं।

प्रादेशिक अध्यक्ष श्री राकेश कुनार अग्रवाल (बंसल) जी ने बतलाया कि सम्मेलन की पटना नगर शाखा नव वर्ष के अवसर पर पटना वासियों को मनोरंजन हेतु राजस्थानी कलाकारों को बुलाया गया था।
कार्यक्रम संयोजक श्री दिनेश खेतान एवं सह-संयोजन श्री नवीन टिबड़ेवाल ने जानकारी दी कि मारवाड़ी सम्मेलन की पटना शाखा द्वारा साल में एक बार आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में बच्चों के लिए कॅट-हाथी की सवारी महिलाओं के लिए मेंहदी, राजस्थानी नृत्य बॉन फायर, आर्केस्ट्रा की निःशुल्क व्यवस्था की गई थी। जो इस कार्यक्रम में आए लोगों के आर्कषक का केंन्द्र बना था। वहीं म्यूजिकल हॉजी, गेम्स, राजस्थानी व्यंजनों की लुफ्त मेला में सपरिवार आए लोगों ने जमकर उठाया।

पटना वालों के लिए पधारो म्हारे देश कार्यकम मेला मस्ती का केंद्र भी रहा। प्यूजिकल हॉजी में तरह-तरह के आर्कषक उपहार के साथ-साथ प्रथम पुरस्कार विजेता को ई स्कूटी दियागया। कलकत्ता से आए कलाकारों राजस्थानी नृत्य की सफल प्रस्तृत्ति को मेला में आए दर्शको ने काफी सराहा।
कोषाध्यक्ष श्री दिलीप मित्तल ने जानकारी दी कि बच्चों के लिए हाथी ऊँट की सवारी निःशुल्क व्यवस्था की गई है।
निवर्तमान अध्यक्ष श्री अंजनी कुमार सुरेका ने कहा कि “पधारो म्हारे देश का पटनावासियों में इस कार्यक्रम की प्रतीक्षा रहती है।
शाखा उपाध्यक्ष श्री रदीप झुनझुनवाला ने बताया कि विभिन्न वर्गों के लोगों के बीच सामानाष्य स्थापित करने एवं आपसी मेल-मिलाप, होली की

शुभकामना देने हेतु इरा कार्यक्रम का आयोजन होता रहा है।
शाखा मंत्री श्री सुनील मोर ने बतलाया कि आयोजन समिति का गठन किया गया था। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सर्वश्री राकेश बंसल, शशि गोयल, सुनील मोर, दिलीप मित्तल, अजनी कुमार सुरेका, रंदीप झुनझुनवाला, अमित कुमार अग्रवाल, विकाश बेरोलिया, कमल नोपानी, रामलाल खेताना, निर्गल कु० झुनझुनवाला, बिनोद तोदी, मधु सुदन टिबड़ेवाल, आशीष आदर्श, राजेश बजाज, दिलीप केडिया, संजय मोदी, नवीन टिबडेवाल, राजेश शर्मा, डॉ संजय संथालियाा सजय झुनझुनवाला, विजय बोथरा, किशन अग्रवाल, पवन भगत, कमलेश गुप्ता, सुभाष अग्रवाल, अनिल बगडिया, राजेश अग्रवाल अनुज झुनझुनवाला, दिनेश येतान, रितेश तुलस्यान, शम्भू अग्रवाल का सहयोग प्राप्त हुआ।
Auto Amazon Links: No products found.