Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

पटना। 29 मार्च (शनिवार) को पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने उत्तरी मंदिरी स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राज्यवासियों को नवरात्रि, रामनवमी और ईद की शुभकामनाएँ दीं और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी राय रखी।
पप्पू यादव ने 3,000 करोड़ रुपये की कोसी-मेची लिंक परियोजना को मंजूरी देने के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि इस परियोजना की स्वीकृति के लिए उन्होंने 10 से अधिक बार संसद में आवाज उठाई थी। हालांकि, उन्होंने महानंदा बेसिन प्रोजेक्ट को लेकर कड़ा रुख अपनाया और इसे तत्काल रोकने की मांग की। उनका कहना था कि यह परियोजना पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार जिलों के 5 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरती है और इससे 10 लाख लोग प्रभावित होंगे।


Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
वक्फ संशोधन बिल को लेकर पप्पू यादव ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के फैसले का हवाला दिया, जिन्होंने राज्य में इस बिल को लागू नहीं करने की घोषणा की है। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी अपील की कि वे इस बिल को लागू न करने का फैसला लें।
पप्पू यादव ने कहा कि वे बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द नहीं करने के हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। उन्होंने परीक्षा में हुई अनियमितताओं को लेकर नाराजगी जताई और इसे न्यायालय में चुनौती देने का ऐलान किया।
बिहार के विभिन्न विभागों में टेंडर घोटाले का मुद्दा उठाते हुए पप्पू यादव ने कहा कि वे आज मुख्य सचिव से मुलाकात करेंगे और पूछेंगे कि टेंडर अधिकतम मूल्य पर क्यों दिए जा रहे हैं। उन्होंने सभी टेंडर रद्द करने की मांग की और इस मामले को हाईकोर्ट में ले जाने की बात कही।
उन्होंने ईडी की छापेमारी में पकड़े गए चीफ इंजीनियर तारिणी दास को “छोटी मछली” करार देते हुए उनके नियोजन और टेंडर आवंटन की जांच की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि तारिणी दास का फोन जब्त कर यह पता लगाया जाए कि उन्होंने किन-किन को टेंडर दिए।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सेहत पर चिंता जताते हुए पप्पू यादव ने कहा कि “जब से नीतीश कुमार बीमार पड़े हैं, बिहार लूट का अड्डा बन गया है। भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है।”
पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर निशाना साधते हुए कहा कि “बीजेपी के सबसे बड़े नेता आ रहे हैं। अपने दौरे पर वो बड़ी लकीर लिखकर जाएंगे कि चुनाव कितना नफरत से लड़ना है।”
इस मौके पर राघवेंद्र कुशवाहा और राजेश पप्पू भी मौजूद थे।
Auto Amazon Links: No products found.