Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

Dayanand singh
आज दिनांक 27 मार्च गुरुवार को रामनवमी के शुभ अवसर पर निकालने वाली शोभायात्रा की तैयारी हेतु आज अनुमंडल कार्यालय में पटना सिटी अनुमंडल पदाधिकारी सत्यम सहाय एवं एएसपी अतुलेश झा जी के अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।।
इस बैठक में आने वाली श्री राम नवमी शोभायात्रा में मार्ग पर लटकी हुई एवं जर्जर तारों को जल्द से जल्द दुरस्त कर निर्बाध बिजली आपूर्ति किए जाने पर संबंधित बिजली विभाग को निर्देश दिया गया, साथ शोभायात्रा के दरम्यान वैकल्पिक विद्युत सेवा बाधित न हो उस पर भी चर्चा किया गया।।


Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
नमामि गंगे एवं आर सी डी विभाग को टूटे,जर्जर एवं खस्ताहाल सड़कों को ठीक करने के लिए निर्देश दिया गया।
उस दिन एन आई टी मोड़ से दीदारगंज तक अशोक राजपथ तक ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से रखने के लिए ट्रैफिक एस पी को अवगत कराया गया।।
शोभायात्रा शुरुआत स्थल रामदेव महतो सभागार, मंगल तलाव से समापन स्थल श्री गौरी शंकर मंदिर तक प्रयाप्त पुलिस बल के साथ साथ महिला बल उपलब्ध होंगे इस पर आश्वासन दिया गया।
डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध होगी एवं
प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा दिया गया सभी दिशा निर्देश पालम करने पर जोर दिया गया एवं बैठक में उपस्थित सभी ने सहमति जताई।
आज की इस महत्तवपूर्ण बैठक में श्री राम जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष राजेश चन्द्रबंशी, मीडिया प्रभारी बाबु भाई,महा मंत्री मुरारी राय, उपाध्यक्ष प्रभाकर मिश्र,नरेन्द्र कुमार,बिनय कुमार बिट्टू, प्रोफेसर अरुण कुमार, शंकर मेहता, संतोष कुमार सोनू, संतोष कुमार चौरासिया , गौरव कुमार सिंह, प्रमोद कुमार राज, उपस्थित थे ।।
Auto Amazon Links: No products found.