Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
गया के शेरघाटी व बॉकेबाजार थानान्तर्गत हुए लूटकांड का मुख्य अपराधी व 50,000/- का ईनामी राजा कुरैशी गिरफ्तार
दिनांक-06.09.2024 को थानाध्यक्ष शेरघाटी थाना को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ अपराधियों द्वारा रमना रोड स्थित एक दुकान में लूट की घटना कारित की गई है। उक्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए शेरघाटी थानाध्यक्ष, थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ तत्क्षण घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किये तथा आसपास में लगे सी०सी०टी०वी० कैमरा का अवलोकन किया गया। इस संबंध में शेरघाटी थाना कांड संख्या-452/24, दिनांक-06.09.2024, घारा- 310 (2) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस कांड को काफी गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शेरघाटी-01 को घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए निर्देशित करते हुए इनके नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। जिसमें शेरघाटी थानाध्यक्ष, शेरघाटी थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी एवं तकनीकी शाखा, गया के पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को शामिल किया गया था।
वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा लगातार इस कांड का अद्यतन जानकारी प्राप्त
कर इस कांड में गठित विशेष टीम को निर्देशित किया जा रहा था साथ ही इस कांड
के मुख्य अपराधकर्मी राजा कुरैशी पर 50,000/- रूपये ईनाम का घोषणा भी
कराया गया था। इसी क्रम में उक्त गठित टीम को आसूचना प्राप्त हुई की इस कांड में संलिप्त मुख्य अपराधकर्मी शेरघाटी बाजार में आया हुआ है।
तत्पश्चात् उक्त गठित टीम के द्वारा शेरघाटी बाजार पुहँचकर छापामारी किया गया तो छापामारी के क्रम में एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।
पकड़ाए व्यक्ति नाम व पता पुछा गया तो अपना नाम व पता राजा कुरैशी, पे० शौकत कुरैशी, सा० मीरपुर, थाना हंटरगंज, जिला चतरा (झारखंड) बताया।
पकडाए व्यक्ति विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में राजा कुरैशी के पास से 01 पिस्टल एवं 06 जिंदा कारतुस बरामद हुआ। उल्लेखनिय है कि पूर्व में इस कांड में शामिल 06 अभियुक्तों को 86,000/-रू० नगद एवं 02 मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।
गिरफ्तार अपराधकर्मी
राजा कुरैशी का अपराधिक इतिहास
(1) आमस थाना कांड सं० 151/18 दिनांक-28/06/2018 धारा-392 भा०द०वि० ।
(2) शेरघाटी थाना कांड सं० 125/20 दिनांक-16/03/2020 धारा-392/34 भा०द०वि० । (3) शेरघाटी थाना कांड सं० 298/20 दिनांक-22/06/2020 धारा-392 भा०द०वि० ।
(4) सदर थाना चतरा कांड स० 252/24 दिनांक-19/07/2024 धारा-309(4) BNS
(5) शेरघाटी थाना कांड सं० 452/24 दिनांक-06/09/2024 धारा-310 (2) BNS
(6) हंटरगंज थाना कांड सं० 65/18 दिनांक-14/04/2018 धारा-295 भा०द०वि० एवं 5/6/7/12(i) (ii) गौवंशीय प्रतिषेध अधिनियम
(7) हंटरगजं थाना कांड सं० 123/17 दिनांक-04/09/2017 धारा-295 भा०द०वि० एवं 5/6/7/12(i) (ii) गौवंशीय प्रतिषेध अधिनियम
(8) डोभी थाना कांड सं० 127/23 दिनांक-30/01/2023 धारा-392 भा०द०वि०
(9) तांती सिल्वे थाना कांड सं0 28/23, धारा 395/397/412 भा०द०वि० ।
(10) बॉकेबाजार थाना कांड सं0 120/24, दिनांक 09.10.2024, धारा 309 (4) बी०एन०एस०।