Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
--- तनाव भरे जिंदगी में ऊर्जा का श्रोत है डांस : मौसम शर्मा
पटना ( 29 जून, 2024 ) : मैं निकला गड्डी लेके, जमाल कुडू, तम्मा तम्मा, वाथी कमिंग जैसे गानों पर जैसे हीं नन्हें-मुन्हें बच्चों ने प्रस्तुति देनी शुरू की वैसे हीं सारा हॉल तालियों की गरगराहट से गूंज उठा। संसथान के बच्चों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुति दी जिसे हर कोई अपने कैमरे में कैद कर लेना चाहता था। मौका था नृत्यांगन हॉबी सेंटर के क्रिस्टल जुबली पन्द्रहवें वार्षिकोत्सव नृत्य नाद का जिसका आयोजन शनिवार को राजेंद्रनगर स्थित प्रेमचंद रंगशाला में बड़े ही धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत सेलिब्रिटी गेस्ट बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आरक्षण क्रियान्वयन समिति की अध्यक्ष व बिहार विधान परिषद सदस्य अनामिका सिंह पटेल, विशिष्ट अतिथि भाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश संयोजक वरुण कुमार सिंह, रवि राज, नम्रता सिंह, रीमा सिंह, राहुल सिंह, उर्मिला मिश्रा, राहुल सिंह, रुपेश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की गयी। इसके पश्चात संस्थान की निदेशिका मौसम शर्मा ने आगत अतिथियों को शॉल, गुलदस्ता व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना नृत्य से किया गया जिसे कस्तूरी चैरिटेबल ट्रस्ट के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में संस्थान की लेडीज ग्रुप द्वारा वाजले की बारा, 52 गज का दामन, दिल मेरा मुफ्त का, लैला मैं लैला, जिया जले जैसे गानों पर धमाकेदार प्रस्तुति दी गई जिसे देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए। वहीं संस्थान के बच्चों ने भी बॉलीवुड नृत्य-संगीत की प्रस्तुति देकर सभी लोगों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभिनेता शक्ति कपूर ने नृत्यांगन के बच्चों की नृत्य कौशल की तारीफ़ की और उन्हें पन्द्रहवें वार्षिकोत्सव की शुभकामनाएं दी। वहीं मुख्य अतिथि अनामिका सिंह पटेल ने भी बच्चों की तारीफ़ करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम की संचालिका व नृत्यांगन की निदेशिका मौसम शर्मा ने कहा कि मुझे यह बताते हुए बहुत ही खुशी हो रही है की हमारी संस्थान ने सफलतापूर्वक 14 वर्ष पूरे कर लिए हैं।
हर वर्ष हम कुछ नए वादें कर उसे पूरा करने के लक्ष्य के साथ निरंतर आगे बढ़ते रहते हैं। उन्होंने कहा कि डांस आपको तन और मन दोनों से सेहतमंद रखता है। सभी लोगों को डांस को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करना चाहिए ताकि सभी लोग स्वस्थ रह सकें। तनाव भरे जिंदगी में ऊर्जा का श्रोत है डांस। मौसम शर्मा ने कहा की इस संस्थान के माध्यम से अब तक हजारों बच्चों ने प्रशिक्षण लेकर अपना परचम लहराया है। इस संस्थान में बच्चों के साथ महिलाओं एवं हर वर्ग के लोगों के लिए डांस, फिटनेस एवं योग के लिए सभी सुविधा उपलब्ध है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अविनाश अग्रवाल, अविनाश सोना, होटल पनाश एवं आशियाना पर्दा ने अपना अहम योगदान दिया। मौके पर अन्य अतिथियों एवं गणमान्य लोगों के साथ नृत्यांगन के कर्मीगण उपस्थित रहे।