Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
दिनांक 05 से 07 जनवरी को कुरुक्षेत्र हरियाणा में आयोजित ऑल इंडिया शोतो कप 2024 राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में पटना जिला से 13 प्रतिभागी ने बिहार का नेतृत्व किया जिसमें, हर्षित कुमार पिता धर्मेंद्र कुमार ने काता इवेंट में गोल्ड और टीम काता में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया, अमित कुमार अकेला के पुत्र लक्ष्य कुमार ने कुमिते इवेंट में गोल्ड मेडल एवम पुत्री प्राप्ती कुमारी ने काता एवम कुमिते में दो ब्रॉन्ज मेडल , मनोज कुमार के पुत्र अंकुश कुमार ने कुमिते इवेंट में गोल्ड एवम टीम काता में ब्रोंज मेडल प्राप्त किया
नैतिक राज, दृष्टि राज, श्रुति कुमारी ने सिल्वर एवम ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किए,
रौनक कुमार सिंह, सुमित कुमार, स्वस्ति आर्या,अनन्या पाटिल , सानवी सिंह एवम सानवी श्री रंजन ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।बिहार के कोच अनिल कुमार एवं रेखा सिंह ने बच्चों के मंगल भविष्य की सुभकामनाये दी।
बिहार से कुल 35 प्रतिभागियों ने भाग लिए थे जिसमें से 6 गोल्ड 8 सिल्वर 29 ब्रांच मेडल प्राप्त किए यह टीम बिहार के मुख्य कोच सह आई एस के एफ सुबोकाई बिहार के महासचिव सेनसेई सुदामा कुमार एवं अध्यक्ष श्री अमन कुमार के निरीक्षण में ले जाया गया था बिहार के इस उपलब्धि पर आई एस के एफ इंडिया के महागुरु शिहान शिव कुमार पांचाल एवं सेक्रेटरी एस के लालू ने अपनी शुभकामनाएं दी