Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
आज दिनांक 17 फरवरी, 2024 को भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद द्वारा वित्तपोषित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन ए एन सिंह सामाजिक अध्ययन संस्थान, पटना, बिहार में किया गया बरेली कॉलेज, बरेली द्वारा आयोजित इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि श्री मिथिलेश मिश्रा, आईएएस, (निदेशक प्राइमरी शिक्षा एवं मिड डे मील) तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. अर्चना, उप-सचिव, बिहार राज्य उच्च शिक्षा परिषद, शिवेन्द्र पांडे, कार्यक्रम प्रबंधक, यूनिसेफ, बिहार रहे। मुख्य अतिथि द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना की जागरूकता की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया साथ ही इसके प्रशासनिक पक्ष को भी उजागर किया गया डॉ. अर्चना ने वित्तीय साक्षरता पर प्रकाश डालते हुए इस योजना का समावेश प्राथमिक शिक्षा से प्रारंभ किए जाने पर जोर दिया वहीं डॉ शिवेंद्र पांडे ने सुकन्या समृद्धि योजना की परिपक्वता के बाद समाज पर इसके प्रभाव पर शोध करने को विमर्श दिया।
इस कार्यशाला में भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद द्वारा स्वीकृत शोध परियोजना का विभिन्न आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा वर्कर, जीविका बहनों, एलआईसी, बैंक पोस्ट ऑफिस से आए हुए विशिष्टजनों तथा शिक्षाविदों के मध्य प्राप्त निष्कर्षों तथा सिफारिशों का प्रचार प्रसार किया गया। वहीं उन सबके द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में प्राप्त जानकारी ली गई। कार्यशाला को सफल बनाने में कार्यशाला समन्वयक डॉ. कोमल मित्तल एवं कार्यशाला निदेशक डाॅ. प्रियंका कुमारी तथा डॉ. रितिका मौर्य, के साथ-साथ रिसर्च एसोसिएट श्री प्रवेन्द्र सिह बिरला तथा फील्ड इन्वेस्टिगेटर श्री अजय कुमार सिंह व ए एन सिन्हा संस्थान स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।