Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

दधीचि देहदान समिति बिहार के मुख्य संरक्षक एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी जी की पहली पुण्य तिथि के अवसर पर इंदिरा गांधी आर्यूविज्ञान संस्थान पटना में नेत्रदान/अंगदान को समर्पित सुशील कुमार मोदी स्मृति पार्क में श्रद्धांजलि एवं संकल्प समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि बिहार के पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री श्री अश्विनी चौबे, विशिष्ट अतिथि श्रीमती (प्रो) किरण घई, IGIMS के निदेशक डॉ बिंदे कुमार,वरिष्ठ पत्रकार श्री लव कुमार मिश्र एवं बड़ी संख्या में उपस्थित हजारो लोगों से आवाहन किया की सुशील मोदी जी के अधूरे संकल्पों को हमलोगो को पूरा करना है।


Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
इस अवसर पर पूर्व विधान परिषद श्रीमती किरण घई जी ने कहा की सुशील मोदी का व्यक्तित्व राजनैतिक नही था वरन पीड़ित मनवता को समर्पित था। इस अवसर पर देश के देश के वरिष्ठ पत्रकार लव कुमार मिश्र ने सैकड़ो लोगो के उपस्तिथि में सम्पूर्ण देहदान का संकल्प लिया।

आज से 10 वर्ष पूर्व नेत्रदान/देहदान की कल्पना भी नहीं थी पर आज सुशील मोदी जी के प्रयास से ही अभी तक बिहार में 1500 से ज्यादा कॉर्निया दान,23 देहदान 2 अंगदान अभी तक हो सका है एवं 5000 से ज्यादा लोगों ने संकल्प पत्र भरा है मृत्यु के पश्चात भी अमरत्व पाने का तरीका है नेत्र

इस अवसर पर समिति के महासचिव पदमश्री बिमल जैन जी ने अंगदान की महानता पर प्रकाश डाला एवं लोगों को पीड़ित मानवता के सहायतार्थ नेत्रदान/अंगदान का संकल्प लेने का अनुरोध किया। आईजीआईएमएस में स्थित स्टेट ऑर्गन एंड टिशु प्रतिरोपण संस्थान के अध्यक्ष एवं अधीक्षक डॉ मनीष मंडल ने मोदी जी के कार्यों के बारे में विशेष जानकारी दी ।

इस अवसर पर समिति के वरीय सदस्य श्री अरुण सत्यमूर्ति ने उपस्थित हजारों लोगों को हाथ उठाकर नेत्रदान/अंगदान का सामूहिक संकल्प लेने का पाठ कराया एवं नेत्र अधिकोष एवं एनाटॉमी विभाग के स्टाफ को समान्नित किया गया।

कार्यक्रम का प्रारंभ स्मृतिशेष सुशील कुमार मोदी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा सुषमा साहू के द्वारा गायन वंदे मातरम से शुरू किया गया। इस अवसर पर कैंसर वार्ड में मरीजो के बीच ब्रेड एवं फल बाटा गया।
इस अवसर पर नेत्र अधिकोष के प्रमुख डॉ निलेश मोहन,एनाटॉमी बिभाग के विभागाध्यक्ष श्री अवनिश कुमार, समिति के सदस्यगण विनीता मिश्रा,संजीव यादव,आनंद प्रधान,शैलेश महाजन,सुनील कुमार पुर्बें,पवन केजरीवाल की उपस्थिति महत्वपूर्ण थी।
Auto Amazon Links: No products found.