Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

Dayanand singh
पटना सिटी के मंगल तालाब स्थित चौकशिकारपुर के मैरेज हॉल में रविवार को शशिकांत गुप्ता की अध्यक्षता और महेशचंद्र दीवाकर के संचालन में बैठक आयोजित की गई.बैठक का मुख्य उद्देश्य सत्ता में बैश्य समाज की पूर्ण भागीदारी हो,इसी को लेकर राजधानी पटना के बापू सभागार में आयोजित होने बाले भामासाह सम्मान समारोह की जानकारी देते हुए भाजपा कार्यसमिति सदस्य एवं समारोह के संयोजक शिशिर कुमार ने बताया कि वैश्य में हमलोग सब सोये हुए हैं खंडित हुए हुये हैं,बहुत सारे नेता हमलोग को खंडित किये हुए हैं,हमारे समाज मे सभी अपने आप में नेता है,विधानसभा, लोकसभा से लेकर नगर परिषद ब पंचायत स्तर तक हमारे समाज का प्रतिनिधित्व हो, इसी उदेश्य से हम अपनी एकता दिखाएँ, इसी को लेकर 28 अप्रैल को पटना के बापू सभागार में भामासाह सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।


Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
सम्मान समारोह में बिहार के अलाबे अन्य राज्यों से बैश्य समाज के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। पटना के बापू सभागार में आयोजित होने बाले समारोह में ज्यादा से ज्यादा बैश्य समाज जुटे,इसको लेकर पुरे बिहार में बैठक आयोजित किया गया, भामा शाह सम्मान समारोह के माध्यम से बैश्य समाज की एक जुटता दिखाने के लिए पटना सिटी में आयोजित बैठक में महापौर सीता साहू ने दानवीर भामाशाह सम्मान समारोह में बिहार भर के बैश्यों को अधिक से अधिक संख्या में जुटने की अपील की. समारोह के संयोजक शिशिर कुमार ने कहा कि 28 अप्रैल को बापू सभागर मे 25 हजार से ज्यादा बैश्य समाज जुटेगें. बैठक में पार्षद सतीश कुमार गुप्ता,पार्षद प्रतिनिधि राजू गुप्ता,रवि गुप्ता,पूर्व पार्षद जितेंद्र गुप्ता,सिम्मी गुप्ता,शीतल गुप्ता,ललन गुप्ता,अमित चंद्रा,अर्जुन प्रसाद गुप्ता,राजू गुप्ता,दिलीप गुप्ता,अरविंद गुड्डू,संतोष कुमार और राकेश बबलू समेत अन्य लोग उपस्थित थे
Auto Amazon Links: No products found.