Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना, माैका था राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर लगा वार्षिक प्रदर्शनी में नन्हे-मुन्हे बैज्ञानिकाें की प्रतिभा काे देखने का। जैतिया स्थित संस्कार इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी का अायाेजन किया गया। जिसका उद्धघाटन गुरूवार की सुबह टाउन डिप्टी, एसपी, पटना अशाेक कुमार व स्कूल के डायरेक्टर परशुराम सिंह के कर कमलाें द्धारा किया गया।
स्कूल परिसर में अायाेजित इस प्रदर्शनी में दाे साै छात्र-छात्राअाें की अाेर से विज्ञान के विभिन्न प्रकार से बनाए गए लगभग 50 से भी ज्यादा माॅडल्स प्रस्तुत किए गए। इस माैके पर मुख्य अतिथि के रूप में अाये डिप्टी,एसपी,अशाेक कुमार ने छाेटे-छाेटे बच्चाें के अदभुत कला काे देख काफी प्रसन्न हुए अाैर बच्चाें काे सम्बाेधित करते हुए कहा की बच्चाें में हर हमेशा विज्ञान के प्रति लगन के साथ-साथ उसे सिखने की जिज्ञासा ही उन्हे सफलता की उच्चाईयाें तक पहुॅचाएगी।
प्रदर्शनी में पहुॅचे बच्चाें के बीच सम्बाेधन करते हुए स्कूल के डायरेक्टर परशुराम सिंह ने भी छात्र-छात्रअाें का मनाेबल बढ़ाते हुए भविष्य में अाैर भी बेहतर से बेहतर दिशा में कार्य करने काे लेकर उत्साहित किएअाैर अभिभावकाें काे अपने बच्चाें के अंदर छिपे प्रतिभा काे जागूत करने पर जाेड़ दिए उन््हाेने कहा की बचचाें के मन काे टटाेलिए अाैर उनके मन के अनुसार ही उसमें विकास कल्पना किजिए ताे बच्चाें के साथ-साथ अापका भी भविष्य उज्जवल हाेगा स्कूल स्तर पर इस तरह का अायाेजन साल में दाे तीन बार हाेने से बच्चाें के अंदर की प्रतिभा दिखता है। प्रदर्शनी के अायाेजन में बच्चाें का मदद के साथ-साथ स्कूल के एकेडिमिक निदेशक ई ए रंजन ने सही मार्गदर्शन का काम किया