Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
’
पटना, 27 जनवरी 2024:- मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार ने बक्सर
जिलान्तर्गत बाबा ब्रह्मेश्वर स्थान मंदिर परिसर में, बाबा ब्रह्मेश्वर
स्थान मंदिर के विकास कार्य फेज-1 का उद्घाटन किया तथा
विकास कार्य फेज-2 का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया। इस
दौरान मुख्यमंत्री ने बाबा ब्रह्मेश्वर स्थान मंदिर में पूजा-अर्चना
की तथा राज्य की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने
मंदिर का भ्रमण किया तथा मंदिर परिसर के बगल में अवस्थित तालाब
का भी अवलोकन किया।
9 करोड़ 58 लाख रुपये की लागत की बाबा ब्रह्मेष्वर स्थान
मंदिर परिसर का विकास एवं सौन्दर्यीकरण कार्य का आज उद्घाटन
किया गया है। इसमें मंदिर परिसर की घेराबंदी हेतु चहारदीवारी का
निर्माण कराया गया है तथा मंदिर परिसर के पास 5 एकड़ में अवस्थित
प्राचीन तालाब का जीर्णाेद्धार कराया गया है। सार्वजनिक शौचालय एवं
चेंजिंग रूम (कपड़े बदलने का कमरा) का जीर्णाेद्धार तथा मंदिर
में प्रवेश करने हेतु स्वागत द्वार का निर्माण कराया गया है। इन
कार्यों के पूरा होने से बाबा ब्रह्मेष्वर स्थान स्थान मंदिर में
आनेवाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी। आज
उद्घाटन कार्यक्रम के साथ-साथ बाबा ब्रह्मेष्वर स्थान मंदिर के
दूसरे चरण के विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया है जिसकी लागत
2 करोड़ 17 लाख रुपये है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को
देखते हुए इस योजना के तहत उत्तर एवं दक्षिण दिशा में दो अन्य
गेट का निर्माण, सौन्दर्यीकरण कार्य, पश्चिमी तरफ से चहारदीवारी का
निर्माण, विद्युतीकरण एवं लाइटिंग इत्यादि का कार्य किया जा रहा है।
इन कार्यों के पूरा होने से मंदिर की सुंदरता बढ़ेगी तथा
श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी।
मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार को बाबा ब्रह्मेश्वर स्थान मंदिर
का प्रतीक चिन्ह् भेंटकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी कुमार चैबे, भवन
निर्माण मंत्री श्री अशोक चैधरी, रांची हाईकोर्ट के
न्यायाधीश श्री एस0एन0 पाठक, पूर्व मंत्री श्री संतोष कुमार निराला,
पूर्व मंत्री श्री अजित चैधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक
कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, पटना प्रमंडल के
आयुक्त सह भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि, बक्सर के
जिलाधिकारी श्री अंशुल अग्रवाल, बक्सर के पुलिस अधीक्षक श्री मनीष
कुमार सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित
थे।