Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना, 26 जनवरी, 2024:- माननीय राज्यपाल श्री
राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने 75वें गणतंत्र दिवस समारोह-2024 के
अवसर पर गाँधी मैदान, पटना में
पूर्वाह्न 09ः00 बजे राष्ट्रीय झंडोत्तोलन किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय
धुन बजाई गई एवं राष्ट्रीय सलामी हुई। राज्यपाल के गाँधी मैदान
पहुँचने पर उन्हें राष्ट्रीय सलामी दी गई तथा बाद में उन्होंने
खुली जीप में परेड का निरीक्षण किया। राज्यपाल ने मार्च पास्ट की भी
सलामी ली। उन्होंने गणतंत्र दिवस-2024 के अवसर पर शौर्य पुरस्कार से
सम्मानित विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रशंसा-पत्र भी प्रदान किया।
उन्होंने विभिन्न सरकारी विभागों/संगठनों द्वारा निकाली गयी
झाँकियों का भी अवलोकन किया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने ऐतिहासिक गाँधी मैदान, पटना से राज्य की
जनता को संबोधित करते हुए उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दी।
(गाँधी मैदान, पटना में गणतंत्र दिवस-2024 के मुख्य
समारोह में हुए माननीय राज्यपाल के अभिभाषण के मूल पाठ की
प्रति संलग्न)।