Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना, 27 दिसंबर। हॉकी बिहार और हॉकी पटना के बैनर तले आरके राय फाउंडेशन की मेजबानी में चतुर्थ आरके राय पुरुष व महिला हॉकी टूर्नामेंट आगामी 28 से 30 दिसंबर तक बीआरसी दानापुर एस्टो टर्फ ग्राउंड पर खेला जायेगा। यह टूर्नामेंट अंडर-21 आयु वर्ग का होगा और फाइव ए साइड खेला जायेगा।
यह जानकारी देते हुए आरके राय फाउंडेशन से सचिव व आयोजन सचिव सह अंतरराष्ट्रीय हॉकी प्लेयर अजितेश राय ने बताया कि मेरा उद्देश्य बिहार में हॉकी को बढ़ावा देना है और बस अपने पिता की यादों को ताजा रखने के लिए इस टूर्नामेंट का आयोजन पिछले तीन सालों से कर रहे हैं। यह चौथा सीजन है। बेहतर आयोजन होने की उम्मीद है। इस आयोजन में हॉकी बिहार और हॉकी पटना का पूरा योगदान मिल रहा है। साथ ही अंशुल ग्रुप ऑफ कंपनीज का भी पूरा सपोर्ट मिल रहा है।
………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………..
Now retrieving the price.