Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना सिटी। जालना स्थित बालिका उच्च विद्यालय में शनिवार की रात 18वां स्थापना दिवस समारोह बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. मृत्युंजय कुमार ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य श्री मनोज प्रभाकर उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रमुख श्री रविशंकर और उप मुखिया मनीष कुमार भी मंच पर मौजूद थे।
स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालय के गौरवशाली इतिहास और शिक्षा के क्षेत्र में इसकी भूमिका को रेखांकित किया गया। मुख्य अतिथि श्री मनोज प्रभाकर ने अपने संबोधन में बताया कि वर्ष 2009 से पूर्व इस ग्रामीण क्षेत्र में बालिकाओं के लिए कोई विद्यालय नहीं था। परिणामस्वरूप, स्थानीय बच्चियों को माध्यमिक स्तर की शिक्षा प्राप्त करने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। उन्हें नामांकन और परीक्षा देने के लिए अन्य जिलों का सहारा लेना पड़ता था।
उन्होंने कहा कि आज यह विद्यालय पूरे जला क्षेत्र के पांचों पंचायतों की बेटियों को उच्च माध्यमिक शिक्षा उपलब्ध करा रहा है, जिससे यह क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहचान बना रहा है।
समारोह में प्रभारी प्राचार्य डॉ. मृत्युंजय कुमार ने विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और बताया कि किस तरह यह संस्थान ग्रामीण बालिकाओं के लिए शिक्षा का केंद्र बना है। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि बेटियों के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी एक मजबूत कड़ी साबित हो रहा है।
इस अवसर पर इंटर और मैट्रिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। छात्राओं के चेहरों पर खुशी और गर्व साफ झलक रहा था।
स्थापना दिवस समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण, अभिभावक और बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और सामूहिक फोटो सत्र के साथ हुआ।