Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

बिहार की बेहतरी के लिए कार्य किए जाने पर मिला सम्मान
औरंगाबाद । वरिष्ठ पत्रकार – सम्पादक तथा उद्यमी कमल किशोर को प्रतिष्ठित संस्था बिजनेस इन बिहार की ओर से पटना के संगरी ला पैलेस में रविवार की रात आयोजित भव्य कार्यक्रम में प्रख्यात फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी ने बिहार में उद्यम – व्यापार को बढ़ावा देने , रोजगार के अवसर प्रदान करने और मीडिया में विशिष्ट योगदान के लिए भारत विजनरी लीडर एवार्ड 2026 से सम्मानित किया । इस अवसर पर पूर्व पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह, जीएसटी के संयुक्त कर आयुक्त समीर परिमल समेत उद्यमी, चिकित्सक, शिक्षाविद, पर्यावरणविद् तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
गौरतलब है कि श्री किशोर पिछले 35 वर्षों से दैनिक समाचार पत्र के प्रकाशन से जुड़े हैं और नक्सल प्रभावित तथा तब उद्योगविहीन रहे जिले में अपने प्रकाशन समूह के माध्यम से सैकड़ों व्यक्तियों को पत्रकारिता क्षेत्र में रोजगार प्रदान किया । इन्होंने सकारात्मक और रचनात्मक पत्रकारिता के माध्यम से औरंगाबाद .जैसे पिछले जिले के विकास में अपना विशिष्ट योगदान दिया है । पत्रकारिता के साथ ही सामाजिक कार्यों में भी श्री किशोर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है । हाल ही में इन्हें बिहार विधानसभा की प्रेस सलाहकार समिति का स्थायी सदस्य मनोनीत किया गया है ।
इस बीच श्री किशोर ने अपने समस्त उन शुभचिंतकों, परिजनों तथा सहकर्मियों के प्रति आभार किया है , जिनके सम्मिलित सहयोग से यह सम्मान प्राप्त हुआ । उन्होंने कहा कि यह सम्मान औरंगाबाद जिले का सम्मान है । इससे मीडिया के साथ उद्योग तथा व्यवसाय जगत में राज्य की बेहतरी के लिए कार्य कर रहे व्यक्तियों को और अच्छा करने की प्रेरणा मिलेगी । उन्होंने बिजनेस इन बिहार संस्था की ओर से राज्य की बेहतरी के लिए कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित किए जाने के कदम को सराहनीय बताया ।


Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
Auto Amazon Links: No products found.