Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

इण्डिया गठबंधन के फैसलानुसार आज 22 दिसम्बर को पूरे देश में केन्द्र सरकार के जनतंत्र विरोधी कदमो के तहत लगातार संसद की सुरक्षा पर सवाल उठा रहे सांसदों को पूरे सत्र के लिए निष्कासित किये जाने के खिलाफ प्रतिरोध मार्च के आह्वान पर आज पटना में इण्डिया गठबंधन के घटक दलों, सी.पी.आई.(एम.), राजद, जदयू, कांग्रेस, सी.पी.आई. एवं सी.पी.आई.(माले) सहित अन्य दलों की ओर से जे॰पी॰ गोलम्बर(इन्कम टैक्स चौराहा) से मार्च निकाला गया। जो पटना के जिला पदाधिकारी कार्यालय पंहुच संपन्न हुआ ! मार्च का नेतृत्व सी.पी.आई.(एम.) राज्य सचिवमंडल सदस्य अरूण मिश्र, पटना जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी सहित सभी दलों के राज्य नेतृत्व के साथियों ने हिस्सा लिया।


 Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
 
  
  Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते 
 मार्च दिन के 11 बजे जे॰पी॰ गोलम्बर (इनकम टैक्स गोलम्बर) से निकल कर पटना समाहरणालय तक गया जहां प्रतिरोध सभा का आयोजन हुआ। सभी दलों के वक्ताओं ने सांसदों के निलम्बन को अजनतांत्रिक, तानाशाही एवं फासीवादी कदम बतात हुए केन्द्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए बताया कि भी आई.पी.सी. में संषोधन कर कानून वगैर विपक्ष के बहस में पास किया गया जो आनेवाले दिनों में किसी भी विरोध की आवाज को न सिर्फ बंद करने का जरिया बनेगा, बल्कि पूरी न्यायिक व्यवस्था को ही केन्द्र सरकार के अधीन कर देगा।
मार्च में सी.पी.आई.(एम.) के अरुण मिश्रा, जिला सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी, गणेश शंकर सिंह, कांति कुमारी, अनुपम कुमार, सरिता पांडे, नाथून जमादार, मनोज चौधरी, अनिल रजक, शंकर शाह, त्रिलोकी पांडे, संजय चैटर्जी, अशोक मिश्रा, दीपक कुमार, मंजू मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे!
प्रदर्शन के बाद महागठबंधन के प्रतिनिधि मंडल क्रमशः सीपीआईएम के सचिव मनोज कुमार चंद्रवंशी, राजद के जिला अध्यक्ष महताब आलम, जदयू के जिला अध्यक्ष आसिफ अंसारी, भाकपा माले के राज्य नेता धीरेंद्र झा, सीपीआई के राज्य नेता रामबाबू कुमार, पवन कुमार ने पटना के जिला पदाधिकारी से मिलकर स्मार पत्र सौंपा!
Auto Amazon Links: No products found.