Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

ज्ञात हो कि उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, प्रयागराज (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) तथा कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के संयुक्त तत्वावधान एवं जिला प्रशासन पटना के सहयोग से आज दिनांक 09 मार्च 2024 को सायं 6:30 बजे से कालिदास रंगालय, गाँधी मैदान, पटना में दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव “गाथा गायन” का उदघाटन हुआ। उदघाटन सत्र में दूरदर्शन, पटना के निदेशक श्री राज कुमार नाहर तथा वरिष्ठ रंगकर्मी श्री संजय उपाध्याय के अलावा चार आमंत्रित दलों के प्रमुख नेहा सिंह, संप्रिया पूजा, दिनेश कुमार तथा कमल पेगा शामिल थे। इस दो दिवसीय गाथा गायन समारोह की रूपरेखा उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक प्रो. सुरेश शर्मा की है तथा यह आयोजन उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र (NCZCC), प्रयागराज के 2023- 2024 के प्रस्तावित कार्यक्रमों में से है।



Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र (NCZCC), प्रयागराज देश के सात क्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतिष्ठानों में से एक है, जिसकी स्थापना का उद्देश्य क्षेत्रीय सीमाओं के परे जाकर एक बड़े जनसमूह को सांस्कृतिक संबंधों में बांधना है, ताकि लोक और जनजातीय कलाओं के विशेष साहित्यिक एवं रचनात्मक विकास के लिए सुविधाएँ प्रदान की जा सके। इसके अंतर्गत बिहार, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड राज्य शामिल है।
इसमें उत्तर प्रदेश की नेहा सिंह के दल के द्वारा आल्हा गायन, हरियाणा के कमल पेगा के दल के द्वारा रागिनी गायन, मध्य प्रदेश के दिनेश कुमार धौलपुरे के दल के द्वारा मालवी गाथा गायन तथा छत्तीसगढ़ के संप्रिया पूजा के दल द्वारा पांडवानी गायन की प्रस्तुति की गयी। कल गाथा गायन के इस कार्यक्रम का समापन होगा।

Auto Amazon Links: No products found.