Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
आज दिनांक 08 जनवरी 2025 को बिहार एसटीएफ की विशेष टीम और समस्तीपुर जिला पुलिस के सहयोग से समस्तीपुर जिला के वांछित अपराधी बीरन सदा पुत्र रामाशीष सदा, ग्राम खेतापुर, थाना सरायरंजन, जिला समस्तीपुर को सरायरंजन क्षेत्र से छापामारी कर अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिर॒फ्तार किया गया है। इस संदर्भ में सरायरंजन थाना के नंबर 03/25, दिनांक 07 जनवरी 2025 के तेत धारा 25(1-बी)/26 आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय है कि उक्त अपराधी बीरन सदा के खिलाफ समस्तीपुर जिला के विभिन्न थानों में लूट, डकैती और आम्र्स एक्ट के अनेक केसों में लिप्त हैं।
Now retrieving the price.