Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

दानापुर, फरवरी 16: दानापुर स्थित गुरुद्वारा हांडी साहिब में सालाना जोड़ मेले के अवसर पर विशेष दीवान का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर भाई विक्रम सिंह, भाई कविन्दर सिंह और भाई जगत सिंह के जत्थे ने गुरवाणी कीर्तन प्रस्तुत किया। कथा वाचक भाई गगनदीप सिंह ने गुर इतिहास की कथा का श्रवण कराया।



Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
तख्त साहिब के अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी साहिब दलीप सिंह ने अरदास की और इसके बाद गुरु का लंगर वितरित किया गया। इस शुभ अवसर पर तख्त साहिब प्रबंधक कमेटी के सचिव हरबंस सिंह, उपाध्यक्ष गुरुविंदर सिंह, मीडिया प्रभारी सुदीप सिंह, अधिक्षक दलजीत सिंह, मैनेजर दलीप सिंह पटेल, महाकांत राय, पपिंदर सिंह, दविंदर सिंह, लंगर इंचार्ज तेजेन्दर सिंह बन्टी और बिहार सिख फेडरेशन के त्रिलोक सिंह निषाद सहित बड़ी संख्या में सिख संगत मौजूद रही।


तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब की प्रबंधक कमेटी के अनुसार, जब दशमेश पिता गुरु गोबिंद सिंह जी मात्र सात वर्ष की आयु में तख्त पटना साहिब से पंजाब के लिए रवाना हुए, तब उन्होंने दानापुर के इसी स्थान पर रात्रि विश्राम किया था। इसी स्थान पर माता जमुना माई ने गुरु साहिब को एक हांडी में खिचड़ी परोसी थी। तभी से हर वर्ष इस दिन को जोड़ मेले के रूप में मनाया जाता है।
यहां आने वाली संगत को लंगर के साथ-साथ खिचड़ी का प्रसाद भी वितरित किया जाता है। श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया।
Auto Amazon Links: No products found.