Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना: कृष्णा क्रिकेट स्टेडियम, खेमनीचक में चल रहे आषा बाबा चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को सुपर किंग्स और फाइटर ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। इस टूर्नामेंट का आयोजन सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में किया जा रहा है।
पहले मैच में सुपर किंग्स ने दबंग को चार विकेट से मात दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दबंग की टीम 25 ओवर में 184 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। वैभव राज (62) और अनुज कुमार (31) ने उपयोगी पारियां खेलीं। सुपर किंग्स के लिए राजीव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 8 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि ईशांत ने 2/39 का योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपर किंग्स की टीम ने 24 ओवर में 6 विकेट खोकर 185 रन बनाकर जीत दर्ज की। टीम की ओर से प्रियांशु (53), राजीव (48) और आलोक (34) ने अहम पारियां खेलीं। दबंग के लिए आयुष ने 5 विकेट लेकर (5/20) शानदार गेंदबाजी की, जबकि अयान ने 1/36 का योगदान दिया। राजीव को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
दिन के दूसरे मुकाबले में फाइटर ने बूमर्स को 38 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए फाइटर ने 25 ओवर में 4 विकेट पर 218 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए अभिनव (74) और आदर्श राज (69) ने बेहतरीन पारियां खेलीं। बूमर्स की ओर से आदर्श ने 2/31 और अनिकेत ने 1/25 के आंकड़े दर्ज किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बूमर्स की टीम 24 ओवर में 9 विकेट खोकर 180 रन ही बना सकी। अमन (60) और अस्तित्व (40) ने संघर्षपूर्ण पारियां खेलीं, लेकिन आदर्श राज की घातक गेंदबाजी (5/26) ने फाइटर की जीत सुनिश्चित कर दी। अपने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए आदर्श राज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पहला मैच:
दबंग: 184/10 (25 ओवर) (वैभव राज 62, अनुज कुमार 31; राजीव 4/8, ईशांत 2/39)
सुपर किंग्स: 185/6 (24 ओवर) (प्रियांशु 53, राजीव 48, आलोक 34; आयुष 5/20, अयान 1/36)
दूसरा मैच:
फाइटर: 218/4 (25 ओवर) (अभिनव 74, आदर्श राज 69; आदर्श 2/31, अनिकेत 1/25)
बूमर्स: 180/9 (24 ओवर) (अमन 60, अस्तित्व 40; आदर्श राज 5/26)