Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
खगड़िया का पचास हजार का इनामी कुख्यात अपराधी दीपक उर्फ दीपेन सिंह गिरफ्तार
पटना, 25 दिसंबर 2024: बिहार एसटीएफ (विशेष टास्क फोर्स) और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में खगड़िया जिले के पचास हजार रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी दीपक उर्फ दीपेन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी विजयपुर थाना क्षेत्र, जम्मू-कश्मीर से की गई।
दीपक, पिता सिकंदर सिंह, निवासी पिपरपाती, थाना पसरहा, जिला खगड़िया, पसरहा थाना कांड संख्या 66/23 (31.03.23) के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 307, 34, 120(बी) और 27 आम्र्स एक्ट में वांछित था। यह गिरफ्तारी एसटीएफ की विशेष टीम ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी के दौरान की।
हत्या में था शामिल
उल्लेखनीय है कि दीपक उर्फ दीपेन सिंह खगड़िया के कुख्यात अपराधी बमबम सिंह, पिता कालीचरण सिंह, निवासी पिपरपाती, थाना पसरहा, जिला खगड़िया की हत्या में शामिल था। इस मामले में वह मुख्य आरोपी के रूप में वांछित था।
अनेक मामलों में वांछित
दीपक के खिलाफ खगड़िया जिले के विभिन्न थानों में हत्या, अपहरण, चोरी और आम्र्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी से पुलिस को अन्य आपराधिक मामलों के खुलासे में मदद मिलने की उम्मीद है।
इस कार्रवाई से पुलिस को अपराध पर लगाम लगाने में बड़ी सफलता मिली है। अधिकारियों का कहना है कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने में सहायता मिलेगी।