Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
बिहार के पटना स्थित आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में हो रहे फर्जीवाड़े और साइबर अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। यह इकाई राज्य स्तर पर साइबर अपराधों की रोकथाम, साइबर मामलों की निगरानी, और जागरूकता फैलाने का काम करती है। हाल ही में, केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा 21,391 सिपाही पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में धांधली की खबरें सामने आईं, जिनके बाद आर्थिक अपराध इकाई ने तुरंत सक्रियता दिखाई।
बिहार पुलिस सिपाही भर्ती के लिए 7 अगस्त 2024, 11 अगस्त 2024, 18 अगस्त 2024, 21 अगस्त 2024, 25 अगस्त 2024, और 28 अगस्त 2024 को परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। 7 अगस्त 2024 को आयोजित पहले चरण की परीक्षा के दौरान कई स्थानों से फर्जीवाड़े के मामले सामने आए। खगड़िया, बक्सर, सारण (छपरा), दरभंगा, समस्तीपुर, कैमूर (भभुआ), और भोजपुर (आरा) जिलों से कुल 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन पर प्रश्न-उत्तर उपलब्ध कराने और परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने का आरोप है।
इसके अलावा, ईओयू ने साइबर अपराधियों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर सक्रिय होकर फर्जी उत्तर पत्र उपलब्ध कराने के मामलों पर भी कार्रवाई की है। टेलीग्राम और व्हॉट्सएप पर सक्रिय 15 टेलीग्राम चैनल/ग्रुप/अकाउंट, 3 व्हॉट्सएप चैनल और 8 यूपीआई आईडी को चिन्हित किया गया है, जिनके माध्यम से सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों को ठगने की कोशिश की गई थी। जांच में पता चला कि 7 अगस्त 2024 को आयोजित परीक्षा के लिए इन चैनलों पर जो उत्तर पत्र उपलब्ध कराए गए थे, वे फर्जी पाए गए हैं।
आर्थिक अपराध इकाई द्वारा सभी चिन्हित टेलीग्राम, व्हॉट्सएप चैनल, ग्रुप, अकाउंट नंबर, और यूपीआई आईडी की गहनता से जांच की जा रही है। सत्यापन के बाद इन सभी के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले, 5 अगस्त 2024 को ईओयू द्वारा केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) से संबंधित एक एडवाइजरी भी जारी की गई थी। ईओयू की सोशल मीडिया पेट्रोलिंग और मॉनिटरिंग यूनिट लगातार साइबर ठगी और पेपर लीक की अफवाह फैलाने वाले अपराधियों पर नजर रख रही है।
अपील:
आर्थिक अपराध इकाई ने आगामी चरणों में सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों से अपील की है कि वे किसी भी तरह के झांसे या प्रलोभन में न आएं। यदि उन्हें किसी प्रकार की संदिग्ध सूचना, कॉल, या मैसेज प्राप्त होता है, तो उसे किसी और को फॉरवर्ड न करें। इसकी सूचना तुरंत संबंधित संदिग्ध मोबाइल नंबर, यूआरएल, ग्रुप नाम, या चैनल नाम के साथ मोबाइल/व्हॉट्सएप नंबर 8544428404 पर दें या ईमेल आईडी sp-cyber-bih@nic.in और cybercell&bih@nic.in पर संपर्क करें।
यदि सिपाही भर्ती से संबंधित कोई भी फर्जी कॉल या मैसेज प्राप्त होता है, तो उसकी सूचना एनसीआरपी पोर्टल के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर या नजदीकी थाने/साइबर थाना में अवश्य दें। इससे फर्जीवाड़े में शामिल अपराधियों के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जा सकेगी।