Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

by Dayanand singh
पटना। माघ श्री पूर्णिमा के पावन अवसर पर गंगा स्नान के लिए पटना एवं फतुहा के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया और पूजा-अर्चना की। इस मौके पर गंगा के उत्तरवाहिनी धारा में बहने वाले फतुहा के त्रिवेणी घाट पर सबसे अधिक भीड़ देखने को मिली।
फतुहा के त्रिवेणी घाट के अलावा पटना के दमराही घाट, किला घाट, कंगनघाट, खाजेकलां घाट, सीताघाट, चित्रगुप्त घाट, भद्रघाट एवं गायघाट पर भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। गंगा तटों पर श्रद्धालु भोर से ही स्नान के लिए एकत्रित होने लगे थे। महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने स्नान के बाद पूजा-पाठ किया और गंगा मैया से सुख-समृद्धि की कामना की।

Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की ओर से घाटों पर विशेष व्यवस्था की गई थी। गंगा घाटों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही, एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीम भी तैनात थी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

नगर निगम द्वारा घाटों की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया था और स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था भी उपलब्ध कराई गई थी। गंगा किनारे कई स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए विश्राम स्थल एवं पेयजल की व्यवस्था की गई थी।
गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने दान-पुण्य किया। कई स्थानों पर भजन-कीर्तन और सत्संग का भी आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने भक्ति रस का आनंद लिया। श्रद्धालुओं ने गंगा की स्वच्छता बनाए रखने की अपील की और गंगा जल को निर्मल रखने का संकल्प लिया।

माघ श्री पूर्णिमा का पर्व हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान करने से समस्त पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। श्रद्धालुओं ने इस अवसर पर विशेष रूप से भगवान विष्णु और शिव की पूजा-अर्चना की।
गंगा किनारे उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ ने इस पावन पर्व की महिमा को और भी बढ़ा दिया। श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाकर प्रसन्नचित्त नजर आए और पुण्य लाभ अर्जित करने के बाद अपने-अपने गंतव्यों को रवाना हुए।
Auto Amazon Links: No products found.