Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

पटनासिटी के ज्ञानचक में हनुमत प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ की हुई शुरुआत, प्रवचन, रामलीला, भागवत कथा से माहौल हुआ भक्तिमय।
पटनासिटी के जल्ला क्षेत्र के ज्ञानचक में श्री श्री 108 सन्त श्री सत्यमाचार्य जी के तत्वाधान में 9 कुण्डलीय हनुमत प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ की शुरुआत की गई है।।पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो चला है। इस 9 दिवसीय महायज्ञ की शुरुआत 2 मार्च शुरू हुई जो 10 मार्च को भंडारे के साथ सम्पन्न होगा। इस महायज्ञ के पूजा पंडाल को बहुत ही भव्य रूप से बनाया औऱ सजाया गया है।


Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
इस महायज्ञ में खाने पीने के कई स्टॉल लगाए गए है। इस महायज्ञ के बारे में बलिया बक्सर से आये आचार्य बिजेंद्र पांडेय ने बताया कि ज्ञानचक के हनुमत मन्दिर में स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा खंडित हो गयी थी जिसमे अब नई मूर्ति स्थापित की जानी है इसलिए पूरे धार्मिक परम्पराओ का निर्वहन करते हुए नई हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की जानी है इसलिए इस महायज्ञ की शुरुआत की गई है।उन्होंने बताया कि इस महायज्ञ की शुरुआत पूरे वैदिक मंत्रोचारण के साथ 651 कलश यात्रा से हुई थी जिसमे कलश यात्रा की शरुआत ज्ञानचक से लेकर जेठूली घाट से जल भराई के साथ हुआ था।इस यज्ञ स्थल में प्रत्येक दिन प्रबचन,रामलीला,औऱ भागबत कथा का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमे पूरे क्षेत्र के लोग शामिल होते है। इस महायज्ञ में बलिया बक्सर,अयोध्या,काशी के साथ साथ जौनपुर के आचार्य पहुँच पूजा को सफल बनाने में लगे हुए है।
Auto Amazon Links: No products found.