Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

पटना, मिस बिहार आईकॉन का पटना ऑडिशन W7 Cafe राजीव नगर रोड No 1/2 पटना में संपन्न हुआ।
आरआर फिल्मस प्रोडक्शन की ओर से आयोजित ” मिस बिहार आइनल” फाइनल 10 मार्च को होगा।आरआर फिल्मस प्रोडक्शन के डायरेक्टर और मिस बिहार आइकॉन के आयोजक राज रंजन ने बताया कि ” मिस बिहार आइकॉन ” का ऑडिशन और भी बिहार में कई जगह होंगे इसके लिये रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिये गये हैं। 16 से 28 उम्र की युवतियों इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकती हैं। फाइनलिस्ट 30 कंटेस्टेंट होगी ।*विजेता को 51000 रूपये


 Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
 
  
  Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते 
 
पहली रनर अप को 21000रूपये और दूसरी रनरअप को 11000 रूपये और अतरिक्त लाभ दिये जायेंगे। पटना ऑडिशन में “सेलिब्रिटी गेस्ट & जज रोहणी झा ,जज सुश्री बिस्वास, राज रंजन , ज्यूरी शशि शर्मा , गेस्ट प्रेम जी , और उनके टीममेबर “। राजकुमार , विकाश सिंह शुभम, निशांत , रितेश, आदित्य,विवेक बबलू,अभिषेक और W7 के ऑनर विकाश कुमार, विश्वजीत भी सामिल थे । राज रंजन ने बताया कि बिहार की प्रतिभा जो मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिये हम ये मिस बिहार आइॅकान लेकर आये हैं.मिस बिहार आइकॉन का फिनाले 10 मार्च 2024 को फाइनल होगा। शो में हिस्सा लेने के लिये 7557718008 / 7780055707 पर संपर्क करे।

Auto Amazon Links: No products found.