Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

पटना सिटी, अप्रैल 2025:
सनातन धर्म सभा भवन में श्री बालाजी गुणगान महोत्सव का भव्य आयोजन राधेश्याम परिवार द्वारा किया गया। दिनभर चले इस आयोजन में श्रद्धा, भक्ति और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का संगम देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजा-पाठ से हुई, जिसके बाद 501 महिलाओं ने सामूहिक रूप से सुन्दर कांड का पाठ किया।
सुन्दर कांड पाठ के दौरान कलाकारों ने लंका में हनुमान और सीता के मिलन पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की, जिसने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। इस दौरान राधेश्याम परिवार की संस्थापिका शोभा गुप्ता ने महिलाओं के बीच सुहाग सामग्री का वितरण किया।



Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत चक्रेश अग्रवाल ने दुपट्टा देकर किया, वहीं आयोजन के संयोजक आलोक गुप्ता एवं पंकज लोयलका ने प्रतीक चिह्न भेंट कर अतिथियों को सम्मानित किया।
देर शाम आयोजित भजन संध्या और रामायण पर आधारित नृत्य नाटिका में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रीराम और शबरी मिलन का दृश्य प्रस्तुत होते ही माहौल भावनाओं से भर गया। हरियाणा के फतेहाबाद से आईं भजन गायिका मोना मेहता ने जब “मेहंदीपुर के मंदिर में हनुमान विराजे हैं” भजन प्रस्तुत किया तो पंडाल तालियों की गूंज से गूंज उठा।
रात देर तक भजन-कीर्तन और नृत्य नाटिकाओं का सिलसिला चलता रहा, जिसमें श्रद्धालु भक्ति रस में डूबे नजर आए।

महोत्सव में विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, महापौर सीता साहू, उपमहापौर रेश्मी चंद्रवंशी, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव और अभिमन्यु यादव ने भी बाबा बालाजी के दरबार में उपस्थित होकर अपनी श्रद्धा अर्पित की।
आयोजन में संजय गोलवारा, देव सुल्तानिया, संजीव मिश्र, अमोल सोनी, रंजीत मित्तल, हरीश हरलालका, दीपक गोयनका, मोहित मुरारका, रवि जी, अमित पांडे, बाबूलाल अग्रवाल, आनंद कमलिया, अमित मुद्गल, राजाराम शर्मा, सीमा शर्मा, संगीता झुनझुनवाला, सरोज गुप्ता, सरोज जायसवाल समेत अनेक श्रद्धालु व सामाजिक कार्यकर्ता सक्रिय रूप से शामिल रहे।
श्री बालाजी गुणगान महोत्सव ने धार्मिक और सांस्कृतिक एकता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया और श्रद्धालुओं के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया।
Auto Amazon Links: No products found.