Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
विश्वा, पटना की प्रस्तुति, स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित, नुक्कड़ नाटक,”सफाई में भलाई” का प्रदर्शन
पटना,कला संस्कृति एवं युवा विभाग एवं बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् बिहार सरकार के संयुक्त तत्वावधान में, गांधी मैदान, पटना में आयोजित बिहार दिवस 2025 के अन्तर्गत,22 मार्च 2025, शनिवार को विश्वा, पटना की प्रस्तुति, स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित, नुक्कड़ नाटक,”सफाई में भलाई” का प्रदर्शन किया गया, जिसमें लेखन एवं संयोजन रजनीकांत कुशवाहा का था और निर्देशन राजेश नाथ रामbजी ने किया था। नाटक की कहानी कुछ इस प्रकार थी, की,गांव में एक नाट्य दल द्वारा स्वच्छता के महत्व को समझाने के लिए नाट्य मंचन की शुरूआत की जाती है, तभी दो युवक आकर नाटक बंद करवा देते हैं। तभी किसी महिला की रोने की आवाज आती है और सभी वहां जाते हैं तो देखते हैं की, उस महिला का पति बिमार रहता है, तभी सभी उसे डॉक्टर के पास ले जाते हैं।डॉक्टर कहता है कि, आपने स्वच्छता से दूरी बनाई, इस वजह से गांव के लोग एक एक करके बिमार हो रहें हैं।
डॉक्टर स्वच्छता का महत्व को बतलाता है और पुनः नाटक वाले को सम्मान सहित बुलवाकर नाटक देखने को कहता है।
सभी नाटक वाले को बुलाते हैं।
नाटक वाला आता है और नाटक के माध्यम से कचड़ा प्रबंधन, डस्टबिन के उपयोग, प्लास्टिक और थर्मोकॉल के दुष्परिणाम को बताता है। सभी गांव वाले स्वच्छ रहने और स्वच्छता बनाये रखने का प्रण लेते हैं।
नाटक में, सूत्रधार – प्रेम कुमार और सुनील कुमार, डॉक्टर – रजनी कान्त,पत्नी – राधा कुमारी,कचड़ा वाला – प्रवीण कुमार , हारमोनियम – सुशील कुमार एवं
नाल वादक – श्यामाकांत जी थे।