Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

पटना सिटी। अखिल भारतीय पान महासंघ के बैनर तले आयोजित “हाँको रथ हम पान हैं” महासम्मेलन में हजारों की संख्या में पान जाति के लोग एकत्र हुए। यह सभा पटना सिटी के कृष फार्म हाउस, सुदर्शन पथ, नाला पर संपन्न हुई, जिसमें समाज के युवा और वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस दौरान समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई० आई० पी० गुप्ता का जोरदार स्वागत किया गया।


Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
सभा में उपस्थित युवाओं ने “हाँको रथ हम पान हैं, हम बिहार की शान हैं” और “आरक्षण हम वापस लेकर रहेंगे” जैसे नारों से वातावरण को जोश से भर दिया। बिहार के विभिन्न जिलों से आए पदाधिकारियों और समाजबंधुओं ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम की शुरुआत में ई० आई० पी० गुप्ता ने पान समाज के शिरोमणि स्व० बसंत कुमार पथिक और स्व० श्याम बाबू तांती को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, “हम इनके सपनों को अधूरा नहीं रहने देंगे। अब दिल्ली दूर नहीं है, अब हम मजबूर नहीं हैं। 13 अप्रैल की रैली ऐतिहासिक होगी।”

राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष हीरामणि तांती ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गाँधी मैदान की रैली सरकारों की कुर्सी हिला देगी। वहीं, बिहार प्रदेश अध्यक्ष राम सकल दास ने कहा कि सरकार हमारे आरक्षण वापसी को लेकर मजबूर हो चुकी है और उसे आरक्षण वापस करना ही होगा।
राष्ट्रीय महासचिव राम शंकर तांती ने कहा, “ई० आई० पी० गुप्ता हमारे समाज के शेर हैं। वे डरने वाले नहीं, बल्कि लड़ने वाले हैं।” अन्य पदाधिकारियों ने भी इस आंदोलन को निर्णायक बताया।

सभा में शशि भूषण तांती, दयानंद प्रसाद, राजीव कुमार, मंजीत कुमार आर्या सहित कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने अपने विचार रखे। सभा का संचालन चन्द्र प्रकाश ‘तारा’ ने किया, जबकि संयोजन का दायित्व राष्ट्रीय महासचिव राम शंकर कुमार तांती ने निभाया।
सभा में उपस्थित गणमान्य लोगों में गणेश लाल, मनोज चन्द्रा, विजय कुमार गुप्ता, दीपक कुमार, सहदेव प्रसाद, कवीन्द्र कुमार, कुंदन तांती, आकाश कुमार, विकास कुमार, वीरेन्द्र कुमार तांती, अमर तांती, शंकर तांती, मनोज कुमार तांती, प्रभात कुमार, योगेन्द्र तांती, सत्येन्द्र कुमार, सुरेश तांती, अमित कुमार, पप्पू कुमार समेत कई समाजबंधु शामिल रहे।


सभा में उपस्थित सभी लोगों ने संकल्प लिया कि 13 अप्रैल को पटना के गाँधी मैदान में ऐतिहासिक महाजुटान होगा, जहां समाज अपनी मांगों को मजबूती से रखेगा और आरक्षण को वापस लेकर रहेगा।
(रिपोर्ट: दयानंद सिंह)
Auto Amazon Links: No products found.