Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना, 25 मार्च 2025 – राजधानी पटना के धारामेंशन वैंक्वेट हॉल में आयोजित राष्ट्रीय एक्सीलेंस अवार्ड 2025 में भोजपुरी सिनेमा के कई नामचीन सितारों ने अपनी चमक बिखेरी। राष्ट्रीय व्यापार संघ द्वारा आयोजित इस भव्य कार्यक्रम का मैनेजमेंट साउंटर्स ग्रुप ने किया। इस अवसर पर भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों और फिल्म जगत से जुड़े प्रतिष्ठित हस्तियों ने शिरकत की।
कार्यक्रम में भोजपुरी सिनेमा के महानायक कुणाल सिंह, फिल्म निर्माता-निर्देशक रंजीत महापात्रा, अभिनेत्री माही खान, विमल पांडे, सुजीत सार्थक, पल्लवी गिरी, आदित्य मोहन दुबे, राहुल श्रीवास्तव, अमृता दीक्षित समेत कई अन्य कलाकार मौजूद रहे।
इस अवसर पर कुणाल सिंह ने भावुक होकर कहा कि वह बिहार की धरती पर पले-बढ़े हैं और पिछले चार दशकों से उन्हें दर्शकों से अपार प्यार मिला है। उन्होंने बिहार की जनता के प्रति आभार प्रकट किया।
फिल्म निर्माता-निर्देशक रंजीत महापात्रा ने बिहार में फिल्म नीति लागू करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यदि बिहार में फिल्म नीति लागू होती है, तो यहां के कलाकारों और फिल्म इंडस्ट्री को नई ऊंचाइयां मिलेंगी।
पल्लवी गिरी और माही खान ने इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी को बिहार दिवस की बधाई दी। पल्लवी गिरी ने कहा कि वह इस आयोजन का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रही हैं और आयोजकों का आभार प्रकट किया।
विमल पांडे ने बताया कि उन्हें पहली बार बिहार में सम्मान मिला है, जिससे वह बेहद खुश हैं। राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि उन्होंने कई राज्यों में पुरस्कार जीते हैं, लेकिन बिहार में सम्मान मिलना उनके लिए खास है।
राजीव कमल ने इस तरह के आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे मंचों से विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाली प्रतिभाओं को एक साथ आने और पहचान पाने का अवसर मिलता है।
कार्यक्रम के दौरान सभी कलाकारों को राष्ट्रीय व्यापार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव शंकर चौधरी ने मोमेंटो और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस भव्य समारोह का संचालन बबली चंद्रा और गरिमा यादव ने संयुक्त रूप से किया। पूरे आयोजन में भोजपुरी सिनेमा के सितारों की मौजूदगी ने समां बांध दिया और दर्शकों को एक यादगार शाम का अनुभव कराया।